खेत में किसान को दी दर्दनाक मौ'त, जाने मामला

खेत में किसान को दी दर्दनाक मौ'त, जाने मामला

हरियाणा : रोहतक में भैणी भैरो गांव के खेत में किसान की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार किसान की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। किसान का शव खड़ी गेहूं के फसल के बीच पड़ा हुआ मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि किसान का गला घोंटा गया था और उसे करंट लगा था। पुलिस ने बेटे की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव भैणी भैरो निवासी हर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता बहादुर 17 मार्च की शाम करीब 4 बजे घर से खेत में गेहूं की फसल में पानी देने के लिए गए थे। इसके बाद वह वापस नहीं लौटे। 3 दिन तक वह पिता की तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। 20 मार्च को वह अपने चाचा सुंदर के साथ खेतों में पिता को ढूंढने के लिए निकला। इस दौरान पिता का शव गेहूं के खेत में पड़ा हुआ था। उनका शरीर पूरी तरह से नीला पड़ चुका था। शव देखकर उन्हें लगा कि पिता को किसी जहरीले जीव ने काटा है, जिससे उनकी मौत हो गई।

मामले की सूचना महम थाना पुलिस को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने FSL टीम को भी मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बहादुर की मौत 14 चोटें लगने के कारण हुई है। इनमें गला घोंटने व बिजली करंट लगना मौत का कारण पाया गया है। महम थाना के SHO ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे।