भूकंप के झटकों से हिली धरती

भूकंप के झटकों से हिली धरती

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के जिलों में अचानक से धरती हिलने लगी, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है। भूकंप आते ही लोग अपने घरों से भागकर खुले आसमान के नीचे आ गए। काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जम्मू कश्मीर में भी भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल 5.8 मापी गई।

दिल्ली एनसीआर में शनिवार देर रात अचानक से धरती कांपने लगी। दिल्ली और उसके आसपास के नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद जिलों में भूकंप के तेज झटके लगे। घरों के पंखे, बेड से लेकर अन्य सामान हिलने लगे। ये झटके रात करीब 9 बजकर 34 मिनट पर महसूस किए गए हैं। भूकंप आते ही लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग डर गए और अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। वहीं, जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।