भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार सुबह 7 बजे अफसरों की क्लास लगाई. उन्होंने सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी, सीएमओ, नगरी विभाग के अफसरों, पीएचई विभाग के अफसरों, ग्रामीण और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की और बिजली-पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अफसरों से कहा कि कोई गड़बड़ी हुई तो वे सीधे जिम्मेदार होंगे. मैं जनता से लाइव कांटेक्ट में हूं. इसका ध्यान रखें.
बैठक में मुख्यमंत्री ने अफसरों को पानी की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा है कि भोपाल से लेकर चौपाल तक पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मिशन नगर उदय कार्यक्रम के शुभारंभ के निर्देश भी दिए. उन्होंने अधिकारियों से किसान कल्याण योजना के तहत हितग्राहियों को 18 मई को लाभ देने को कहा है. किसान कल्याण योजना का यह कार्यक्रम रीवा में होगा. मुख्यमंत्री खुद इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा अनुरूप प्राकृतिक खेती और फसलों के विविधीकरण को लेकर तेजी के साथ काम किया जाए. 16 मई को संबल योजना के तहत अनुग्रह राशि वितरण होगी.