11वीं के छात्र की सदिंग्ध परिस्थितियों में मौ+त

11वीं के छात्र की सदिंग्ध परिस्थितियों में मौ+त

बुरहानपुरः मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक स्कूली छात्रा की संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई। इस मामले में मृतिका के पिता ने स्कूल संचालक और हॉस्टल वार्डन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक, घटना लालबाग थाना क्षेत्र के मैक्रो विजन एकेडमी स्कूल की है। 23 अप्रैल को 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह शाम को हॉस्टल वार्डन के साथ इलाज के लिए अस्पताल पहुंची। आज बुधवार को उसकी ज्यादा ही तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते पुलिस और मृतिका के परिजन मौके पर पहुंचे।

इधर, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। इस मामले में मृतिका के पिता का कहना है कि स्कूल संचालक और वार्डन पर लापरवाही के चलते बेटी की मौत हुई है। क्योंकि उन्होंने हमें सूचना नहीं दी। स्कूल संचालक पर कार्रवाई हो और स्कूल बंद किया जाए। ताकि इस प्रकार की घटना दोबारा न हो। वहीं स्कूल संचालक आनंद प्रकाश चौकसे ने कहा कि बच्ची के सीने में दर्द था, कार्डियक से बच्ची की मौत हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत हो खुलासा हो पाएगा। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।