बाबा सिद्ध चानो दंगल कमेटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय दंगल मेले का समापन 

बाबा सिद्ध चानो दंगल कमेटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय दंगल मेले का समापन 

ऊना/सुशील पंडित : रामलीला ग्राउंड में बाबा सिद्ध चानो दंगल कमेटी ऊना की ओर से आयोजित दो दिवसीय दंगल मेले का समापन रविवार को हुआ। दंगल मेले के समापन अवसर पर सदर विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर दंगल मेला कमेटी ने सदर विधायक को विधिवत रूप से सम्मानित कर सम्मान दिया। इस दौरान मुख्यातिथि विधायक सतपाल सत्ती ने कहा कि दंगल मेलों के आयोजन जहां युवाओं को पुरानी परंपराओं से जोड़े रखा हुआ है तो दूसरी तरफ खेलों की तरफ आर्कषित करते हैं और नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहने का संदेश देते हैं। उन्होंने इस दंगल मेले के सफल आयोजन के लिए दंगल कमेटी को बधाई दी।


इस दौरान मुख्यातिथि ने दंगल मेले के फाइनल मुकाबलों के विजेता व उपविजेताओं को निर्धारित पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मेला कमेटी ने बताया कि दंगल मेले में 61 हजार की बड़ी व 31 हजार की छोटी माली करवाई गई। दंगल मेले में नामी पहलवानों ने कुश्तियों में दावपेज दिखाकर उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर पार्षद करनैल चौधरी, दंगल कमेटी के प्रधान सोम लाल धीमान, पूर्व पार्षद विजय पुरी, नगर परिषद उपाध्यक्ष विनोद पूरी, पूर्व पार्षद नवदीप कश्यप,  विनय शर्मा, विवेक शर्मा, रजत ठाकुर, संदीप कश्यप,  भाजपा शहरी अध्य्क्ष जनकराज खजांची, बलविंद्र गोल्डी, आदि अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।