हिमाचल में दूसरे दिन फटे बादल, हुई तबाही, देखें वीडियो 

हिमाचल में दूसरे दिन फटे बादल, हुई तबाही, देखें वीडियो 

किन्नौरः हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रो में बीती रात भारी बारिश से खूब तबाही हुई। जिसके बाद लगातार दूसरे दिन बादल फटने का मामला सामने आया है। किन्नौर जिले के अलावा शिमला के रोहड़ू और रामपुर में भी रातभर भारी हुई। इससे सांगला के कामरू नाला में फ्लैश फ्लड की चपेट में आने से एक दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इससे पहले कल चम्बा जिला के उपमंडल सलूणी के तेलका क्षेत्र के काशनेड व मौडा में बादल फटने से भारी नुक्सान हुआ था। रात के 2 बजे बादल फटने से नाले का जलस्तर एकदम बढ़ गया, जिससे सूखा नाला उफनते दरिया में तबदील हो गया। इससे साथ लगते कई घरों में पानी भर गया। घरों में पानी घुसने से लोगों ने जरूरी सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

वहीं शिमला-किन्नौर NH-5 भी झाखड़ी के पास हेवी रेनफॉल के बाद सड़क बह जाने के बाद बंद पड़ा है। इससे किन्नौर जिले का राजधानी से संपर्क कट गया है। पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद सतलुज नदी का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है। प्रदेश में अगले चार-पांच दिन भी बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। पहाड़ों पर इस मानसून में नॉर्मल से 132 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान भी भारी बारिश ने खूब कहर बरपाया है।

चंबा और कुल्लू जिले में फ्लैश फ्लड में बहने से 2 लोगों की मौत हो गई। चंबा के भटियात क्षेत्र में लोहाली खड्ड पार करते समय कथेट पंचायत के गोथरा गांव निवासी 57 वर्षीय व्यास देव की मौत हो गई। कुल्लू के बंजार की तलाड़ी खड्ड में नेपाली मूल का 50 वर्षीय कांचा बहादुर भी पानी के तेज बहाव में बह गया। चंबा में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड में 70 से ज्यादा प्राइवेट व सरकारी बसें फंस गईं।