आज भी नहीं मिला नगर परिषद बद्दी को अध्यक्ष

आज भी नहीं मिला नगर परिषद बद्दी को अध्यक्ष

 कोरम पूरा नहीं होने पर नहीं हुए चुनाव नही मिला 

बददी/सचिन बैंसल: नगर परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव अब 22 जुलाई तक टल गया है। गुरुवार को एसडीएम ने चुनाव के लिए बैठक बुलाई थी। बैठक में भाजपा और आजाद पार्षदों ने पूरी तरह किनारा कर लिया वहीं कांग्रेस के 4 पार्षद और विधायक रामकुमार वोटिंग के लिए पहुंचे। गौरतलब है कि एसडीएम दिव्यांशु ने गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए तिथि मुकर्रर की थी। ठीक 11 बजे एसडीएम नगर पालिका सभागार में पहुंचे। उस समय कांग्रेस के चार पार्षद सुरजीत सिंह, तरसेमच चंद, मोहन लाल व अजमेर कौर सदन में पहुंचे। उसके बाद वोटिंग के लिए विधायक रामकुमार भी सदन में पहुंचे। लेकिन जब एक घंटे इंतजार करने के बाद भाजपा के चार पार्षद मान सिंह, किरण गौतम, संतोष कुमारी, उर्मिला देवी व एक निर्दलय जस्सी सिंह नहीं पहुंचे तो एसडीएम ने कोरम अधूरा होने के कारण चुनाव स्थगन आदेश दे दिए। उसके बाद तुरंत उपमंडलाधिकारी नागरिक दिव्यांशु सिंघल ने अध्यक्ष पद के लिए तुरंत नई तिथि 22 जुलाई को निर्धारित कर दी जिसकी सूचना समस्त चुने हुए पार्षदों को दे दी गई। अब यह सारा सियासी ड्रामा शनिवार तक टल गया है और उस दिन यह देखना रोचक होगा कि प्रधान पद के चुनाव में अहम कडी निर्दलीय जस्सी चौधरी की क्या भूमिका रहेगी। जस्सी पूर्व में भाजपा के समर्थन से 1 साल प्रधान रह चुके हैं और 22 जून में उन्होने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और तब से यह पद खाली था। वहीं अगर जस्सी शनिवार को भी सदन से अनुपस्थित रहते हैं तो 4-4 का आकंडा होगा लेकिन विधायक को मत का अधिकार मिलने से यह पद कंाग्रेस के खाते में जाएगा। वहीं एसडीएम ने बताया कि आज कोरम अधूरा था और 22 जुलाई को कोरम पूरा हो न हो अध्यक्ष का चुनाव करवा दिया जाएगा।