बंदी सिखों दौरान झड़प का मामलाः पुलिस ने 10 नए प्रदर्शनकारियों के फोटो किए जारी

बंदी सिखों दौरान झड़प का मामलाः पुलिस ने 10 नए प्रदर्शनकारियों के फोटो किए जारी

चंडीगढ़: मोहाली सीमा पर 8 फरवरी को बंदी सिखों की रिहाई के लिए पुलिस के साथ हुई झड़प के मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने 10 नए प्रदर्शनकारियों के फोटो जारी किए। पुलिस ने लोगों से इनके बारे में जानकारी देने की अपील की है। जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। अब तक कुल 40 फोटो जारी कर दिए गए हैं, जिनमें से 8 की पहचान हो गई है। बता दें कि सिख बंदियों की रिहाई के लिए कौमी इंसाफ मोर्चा काफी समय से सेक्टर-52-53 के चौक पर प्रदर्शन कर रहा है।

बीते 8 फरवरी को बातचीत के दौरान अचानक कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। इस दौरान कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए थे। पुलिस का आरोप है कि हमलावर हथियार सहित काफी सामान भी लूट कर ले गए हैं। सेक्टर-36 थाना पुलिस ने शुरुआत में सात नेताओं समेत कुल आठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इन सभी पर हत्या का प्रयास, लूट, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आर्म्स एक्ट समेत कुल 17 धाराएं लगाई हैं। मामले में गुरचरण सिंह, बलविंदर सिंह, लोक अधिकार लहर, अमर सिंह चहल, दिलशेर सिंह जंडियाला, जसविंदर सिंह राजपुरा, रुपिंदर जीत सिंह व अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।