दर्दनाक हादसाः स्कूल बस और ऑटो की टक्कर में परिवार के 5 लोगों की मौत

दर्दनाक हादसाः स्कूल बस और ऑटो की टक्कर में परिवार के 5 लोगों की मौत

हरियाणाः हरियाणा के पलवल जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां स्कूल बस और ऑटो की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मरने वालों में तीन बच्चियां भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा हरियाणा के पलवल में हसनपुर रोड पर हुआ। सुबह यहां सवारियों से भरे एक ऑटो को निजी स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार 3 लड़कियों सहित 5 व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हो गए। मृतक व घायल एक ही परिवार के हैं। 

एक्सीडेंट के बाद दहशत में आ गए स्कूली बच्चे

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और अधिकारियों ने पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। स्कूली बस हादसा चांट इलाके की मुख्य सड़क पर हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल बस में छात्र सवार थे, वे स्कूल जा रहे थे। वहीं ऑटो में कुछ सवारियां बैठी थीं। टक्कर स्कूली बस, ऑटो के बीच हुई है। सूचना के बाद बस में सुरक्षित बचे बच्चे भी दहशत में आ गए। सूचना के बाद सभी बच्चों के पैरेंट्स मौके पर, स्कूल और अस्पताल पहुंचे। जो बच्चे ठीक थी, उनके अभिभावक उन्हें वापस घर ले गए।

शादी समारोह से वापस लौट रहे थे घर

घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय चांदहट थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार सुल्तापुर गांव निवासी 40 वर्षीय मोरहपाल, 8 वर्षीय महक, 8 वर्षीय दीपाली, 8 वर्षीय मोनिका, 9 वर्षीय यशिका, 17 वर्षीय अंजली, 14 वर्षीय चारू, 35 वर्षीय राजकुमारी और उनका रिश्तेदार घर्रोट गांव निवासी 24 वर्षीय प्रमोद एक ऑटो में सवार थे। ये सभी एक शादी समारोह से ऑटो में सवार होकर अपने गांव सुल्तापुर लौट रहे थे।