पंजाबः Aadhaar data लीक करने पर स्कूल शिक्षकों पर होगी कारवाई, आदेश जारी 

पंजाबः Aadhaar data लीक करने पर स्कूल शिक्षकों पर होगी कारवाई, आदेश जारी 

चंडीगड़ः स्कूलों में विद्यार्थियों से विभिन्न कामों के लिए जाने वाला आधार डाटा को किसी भी स्तर पर डिसक्लोज नहीं किया जाएगा। अगर कोई स्कूल या शिक्षक ऐसा करता है, तो दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। यह फैसला शिक्षा विभाग की तरफ से लिया गया है। 

पंजाब में 19 हजार के करीब स्कूल हैं। जिनमे 30 लाख स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। हाल ही मे पहले नया सेशन शुरू हुआ है। ऐसे में कई स्कीमों संबंधी आवेदन प्रक्रिया आदि शुरू होनी है। जिसे ध्यान में रखकर विभाग ने यह आदेश जारी किया है। जिससे बच्चों या किसी को परेशानी न उठानी पड़े। साथ ही परिजन आसानी से आधार से जुड़ी जानकारी स्कूलों को मुहैया करवा दें।

दस पहले बने आधार कार्ड अपडेट भी करवाना होगा। यह आदेश सरकार की तरफ पहले ही जारी किया गया है। 5 साल से कम उम्र के बच्चों के बाल आधार कार्ड बनते है। जिसके लिए बच्चों के बायो मैट्रिक नहीं लिए जाते सिर्फ तस्वीर ही ली जाएगी।