कैप्टन रोशन लाल ने विधायक भुट्टो के माध्यम से सीएम राहत कोष में भेजे 51 हजार

कैप्टन रोशन लाल ने विधायक भुट्टो के माध्यम से सीएम राहत कोष में भेजे 51 हजार
ऊना/सुशील पंडित: लोक निर्माण विश्राम गृह लठियानी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कैप्टन रोशन लाल ने विधायक देवेन्द्र भुट्टो के माध्यम से आपदा राहत कोष में 51000 रुपये की राशि दान दी। कैप्टन रोशन लाल का इस पुनीत कार्य के लिए विधायक भुट्टो ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके द्वारा दी गई राहत राशि पीडित परिवारों पर खर्च होगी। उन्होंने बताया कि करीव 23 लाख की धनराशी कुटलैहड़ की जनता की तरफ से बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए सीएम राहत कोष में भेजी गई है। उसके लिए कुटलैहड़ की समस्त जनता का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हुं। 
विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने कहा कि राज्य के मुख्य मंत्री सुखबिंदर सिंह सूक्खू 64 दिनों से लगा तार बाढ़ पीड़ित इलाकों में जाकर पीड़ित परिवारों से मिल रहे है और राज्य सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद भी कर रहे है। 
हजारों सैलानियों को सीएम सुखबिंदर सूक्खू ने अपनी सूझ बूझ से रेसक्यू के दौरान सुरक्षित निकाल कर घर पहुंचाया है। 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर भारी बारिश से हुए नुक्सान का आंकलन कर रही है और हर सम्भव मदद करने का भरोसा जनता को दे रही है । हिमाचल में हुई इस त्रासदी पर हिमाचल सरकार जनता के साथ खड़ी है। भुट्टो ने कहा कि विपक्षी नेता जनता को भ्रमित करने के लिए मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार पर गलत तरीके से ब्यानबाजी कर रहे है। हालांकि जनता जानती है कि वर्तमान समय मे कौन नेता या फिर राज्य सरकार किस प्रकार पीड़ित परिवारों तक पहुंच कर उन्हें मदद प्रदान कर रही है।  इस मौके पर कुटलैहड़ कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, महासचिव प्रवीण पादा,युकां उपाध्यक्ष नीरज ठाकुर मौजूद रहे।