पंजाबी सिंगर गुरलेज अख्तर के घर पर कब्जा करने के मामले में सीएम मान ने जारी किए आदेश

पंजाबी सिंगर गुरलेज अख्तर के घर पर कब्जा करने के मामले में सीएम मान ने जारी किए आदेश

चंडीगढ़/प्रवेशः पंजाबी सिंगर गुरलेज अख्तर के घर पर कब्जा करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद यह मामला मुख्यमंत्री भगवंत मान तक पहुंच गया। अब सीएम मान ने गुरलेज अख्तर के घर पर कब्जा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरलेज अख्तर फरीदकोट जिले के गांव वांदर जटाना की रहने वाली है, जहां उसके पास 4 मरले का मकान है और अब उसकी मां रानी रहती है। कुछ दिन पहले गुरलेज की मां उससे मिलने लुधियाना गई थी, जिसके बाद कुछ लोगों ने गेट का ताला तोड़कर घर पर कब्जा करने की कोशिश की और कुछ सामान भी चुरा लिया।

इस संबंध में गुरलेज की मां ने फरीदकोट के एसएसपी और सीएम भगवंत मान को लिखित शिकायत भेजी थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाने के निर्देश दिए हैं। गुरलेज की मां ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।