बड़ी खबरः घग्गर पर बने बांध को तोड़ने को लेकर हुई फायरिंग, देखें वीडियो

बड़ी खबरः घग्गर पर बने बांध को तोड़ने को लेकर हुई फायरिंग, देखें वीडियो

फतेहाबादः पंजाब बॉर्डर के पास हरियाणा के फतेहाबाद में घग्गर पर बने बांध को तोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने फायरिंग कर दी। ये ग्रामीण गांव मूसाखेड़ा के हैं। पुलिस जांच के मुताबिक फतेहाबाद में मूसाखेड़ा और ढाणी बबनपुर गांव के बीच एक बांध बना हुआ है। रविवार शाम को अंधेरे में ढाणी बबनपुर के ग्रामीणों ने बांध को तोड़ दिया। इसका पानी मूसाखेड़ा गांव की तरफ आना था। जहां पहले से पानी भरा हुआ है। इसका पता चलते ही मूसाखेड़ा के ग्रामीण वहां पहुंच गए और 2 फायर कर दिए।

वहीं आज भी मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। पूरे राज्य में रुक-रुक कर बारिश होगी। वहीं, मानसा, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट और मोगा में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसी बीच भाखड़ा बांध में जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच रहा है। भाखड़ा में जलस्तर 1641.30 फीट तक पहुंच गया है। जबकि डैम की फुल कैपेसिटी 1680.82 फीट है। वहीं फ्लड गेट लेवल 1645 फीट है। पानी 1645 फीट के पार होने के बाद कभी भी परिस्थितियों को देखते हुए गेट खोले जा सकते हैं। वहीं, पौंग डैम से 32 हजार क्यूसेक पानी भी छोड़ा जा रहा है।