अफीम के साथ ASI काबू, पुलिसकर्मियों पर की कार चढ़ाने की कोशिश

अफीम के साथ ASI काबू, पुलिसकर्मियों पर की कार चढ़ाने की कोशिश

अंबालाः एंटी नारकोटिक्स सेल में तैनात एएसआई को गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) की सीआईए ने नशे के साथ काबू किया है। मूलरुप से कुरुक्षेत्र के भिवानी खेड़ा निवासी एएसआई निरंजन सिंह के कब्जे से 250 ग्राम अफीम बरामद की है। इसके साथ ही सीआईए ने अफीम की सप्लाई देने पहुंचे राजस्थान के शिव नारायण को भी दबोचा है। सीआईए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, एएसआई निरंजन सिंह अंबाला सीआईए-1 व 2 सहित कई पुलिस थानों में सेवाएं दे चुका है।

आरोपी एएसआई ने दौड़ाई गाड़ी

दोनों आरोपियों को काबू करने के लिए सीआईए जीआरपी की टीम ने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सीआईए टीम को देख आरोपी एएसआई ने गाड़ी दौड़ा मौके से भागने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, एएसआई ने जीआरपी मुलाजिमों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। बताया किया कि एक मुलाजिम को गाड़ी में टक्कर भी लगी, लेकिन सीआईए ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को काबू कर लिया।

राजस्थान से मंगवाई थी अफीम

पुलिस के मुताबिक, एएसआई निरंजन सिंह ने राजस्थान से यह अफीम मंगवाई थी। बताया गया कि जिला झालावाड़ के गांव करावान निवासी कृपाल सिंह नशे की तस्करी करता है, जो हरियाणा के साथ-साथ पंजाब में भी नशे की सप्लाई करता है।

सीआईए जीआरपी ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

जीआरपी सीआईए इंचार्ज एसआई जोगिंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शिव नारायण अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर नशीला पदार्थ सप्लाई करने आ रहा है। उनकी टीम पूरी तरह से सतर्क थी। जैसे ही नशा तस्कर स्टेशन के एंट्री गेट के पास गाड़ी लेकर आया तो टीम ने उसका पीछा किया। बताया कि एएसआई निरंजन सिंह ने खुद के बचाव के ल‌िए गाड़ी दौड़ाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी टीम को आरोपियों को काबू कर लिया। GRP दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेगी।