सड़क पर बेरोजगारों की निकली बारात, दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है गाने पर झूमे युवा

सड़क पर बेरोजगारों की निकली बारात, दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है गाने पर झूमे युवा

करनालः हरियाणा के करनाल में शनिवार बेरोजगार युवाओं ने अलग तरीके से प्रदर्शन किया। दरअसल, ग्रुप-C में जॉइनिंग को लेकर बेरोजगारों की बारात निकाली। इस दौरान युवाओं ने बारात पुराने बस स्टैंड के पास कर्ण पार्क से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों पर निकाली। साथ ही बारात की तरह युवाओं ने सड़क पर दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है गाना बजाकर डांस किया। प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि सरकार ने सिर्फ युवाओं को गुमराह करने का काम किया है। युवा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के पेपर क्लियर कर चुके हैं, उसके बाद भी भर्तियां नहीं हो पाई हैं और बेरोजगार युवा सड़कों पर भटक रहे हैं। बेरोजगारों की बारात की अगुवाई जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने की।

उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री अभी-अभी सीएम बने हैं और उनमें सीएम की फीलिंग है, लेकिन यह सीएम वाली फीलिंग ज्यादा दिनों तक रहने वाली नहीं है। बेरोजगार युवा पहले भी बैंड, बाजा और बारात 2 बार निकाल चुके हैं और आज करनाल में तीसरी बार बारात निकाली जा रही है। आज प्रदेश का युवा करनाल में एकत्रित हुआ है और मांग कर रहा है कि प्रदेश सरकार नई भर्ती करे, ताकि युवाओं को रोजगार मिले और जो भर्तियों के जो मामले कोर्ट में अटके पड़े हैं, उनकी पैरवी हरियाणा सरकार करे, ताकि जल्द से जल्द युवाओं को नौकरियां मिल सके। जयहिंद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने युवाओं को आश्वासन दिया था कि भर्तियां होंगी, लेकिन आज तक वह नहीं हुई। सरकार ने रांडा पेंशन जरूर शुरू कर दी, जिसके लिए सरकार का धन्यवाद है, लेकिन रांडा पेंशन शुरू करने से बात नहीं बनेगी, भर्तियां करें।

अगर नौकरियां नहीं मिली तो सारे हरियाणा का युवा बेरोजगार रह जाएगा। मुख्यमंत्री ने कमिटमेंट की थी, इसलिए उनको याद दिलाने के लिए युवा करनाल में बारात लेकर आए हैं। नवीन जयहिंद से जब विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई मतलब नहीं है और न ही यह राजनीतिक प्रदर्शन है। सरकार युवाओं को सिर्फ नौकरियां दे दे। 22 और 23 अप्रैल को कोर्ट में तारीख है और उनमें मजबूती से पैरवी करें। अगर मुख्यमंत्री ने भर्तियां करवा दी तो भंडारा भी करवाया जाएगा। हम सिर्फ बेरोजगारों के साथ हैं। नवीन जयहिंद ने कहा कि नेता गांव में आते हैं तो उन्हें आने दें और किसी भी तरह से नेताओं का रास्ता न रोकें, न ही उनके साथ कोई दुर्व्यवहार करें। नेताओं से सिर्फ सवाल पूछें, बेरोजगारी के ऊपर सवाल पूछें, सेहत के ऊपर सवाल पूछें, शिक्षा के ऊपर सवाल पूछें।