गली में खेलते समय हुए हादसे में साढ़े 3 वर्षीय बच्चे की मौ+त

गली में खेलते समय हुए हादसे में साढ़े 3 वर्षीय बच्चे की मौ+त

सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत में साढ़े 3 साल के बच्चे की गाड़ी के नीचे आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बच्चा अपनी मां के साथ मामा के घर आया हुआ था। इस दौरान गली के खेलते हुए TATA  ACE चालक ने कुचल दिया। गंभीर हालत में घायल बच्चे को रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा तब हुआ जबकि बच्चे को ले जाने के लिए उसका पिता आया हुआ था। वह गली में खड़ा साले के साथ बात कर रहा था, उसकी दौरान उसके बेटे की मौत आ गई। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार करावल नगर दिल्ली में रहने वाले बिल्लू की शादी वर्ष 2000 में सोनीपत के श्यामाबाद में सीता देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद उनको 3 लड़के हुए। इनमें पवन17 वर्ष, हिमांशु 8 वर्ष व दिनेश उर्फ सूरज साढ़े 3 साल का है। सीता अपने बच्चों के साथ 25 फरवरी को दिल्ली से सोनीपत श्यामाबाद में अपने मायके आयी हुई थी, जिसे लेने के लिए वह घर आया हुआ था। बिल्लू ने बताया कि उसका साढ़े 3 साल का बेटा दिनेश उर्फ सूरज गली मे खेल रहा था वह अपनी पत्नी सीता व साले सोनू के साथ घर के बाहर खड़े थे।

इसी बीच एक फोर व्हीलर मार्का TATA  ACE गली में बडी तेज गति रफ्तार से आया। उनकी आंखों के सामने गाड़ी ने सूरज को टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर से बेटे को सिर में गंभीर चोट लगी। गाड़ी को चौहान जोशी गांव का मोहित चला रहा था। वह बेटे को इलाज के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज में लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद वह अपने बेटे को लेकर रोहतक पीजीआई ट्रामा सेंटर पहुंचे। वहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने दिनेश उर्फ सूरज को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद उसके शव को वहीं मोर्चरी में रख कर हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सोनीपत सेक्टर 27 थाना के जांच अधिकारी SI संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि दिनेश उर्फ सूरज को श्यामाबाद सोनीपत में हादसे में चोटें लगी हैं। उनको खानपुर से पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। वह रोहतक पहुंचे और वहां पर बच्चे का पिता बिल्लू उनको मिला। डॉक्टर ने बताया कि यहां आने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बिल्लू के बयान पर धारा 279, 304-A IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है।