बड़ी ख़बरः आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, तलाशी अभियान जारी

बड़ी ख़बरः आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, तलाशी अभियान जारी

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है। प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हादसे के बाद पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। घटना कैसे हुई इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हादसे के बाद लापता पायलटों की तलाश की जा रहा है।

क्रैश को लेकर गुवाहाटी में डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास ऑपरेशन सॉर्टी उड़ान भर रहे एक चीता हेलीकॉप्टर का वीरवार सुबह 09:15 एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा है कि हेलीकॉप्टर के बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी गई है।

बता दें कि मार्च 2022 में जम्मू-कश्मीर में भी चीता का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी जबकि एक को गंभीर चोटें आई थीं। हादसे के लिए खराब मौसम को जिम्मेदार बताया गया था। यह हदास उस समय हुआ था हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होने वाली थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से नियंत्रण खो दिया।