बेसहारा वृद्धों की आवाज़ बनकर सामने आया 'भलाई मंच', देखें वीडियो

बेसहारा वृद्धों की आवाज़ बनकर सामने आया 'भलाई मंच', देखें वीडियो

चंडीगढ़/प्रवेशः पीड़त माता-पिता भलाई मंच (रजि.), पटियाला के पदाधिकारी द्वारा आज एक मंच बनाया गया। जिसमें परेशान और निःसहाय माता-पिता को अपने साथ जोड़ने का काम करेगी। हमारी संस्था बेसहारा बुजुर्गों के लिए काम कर रही है, जो अपने बच्चों के अपमान, जलालत अनादर और अपने से अलग करना जैसे कृत्य से पीड़ित हैं, वह भी उस समय जब माता-पिता ' पृौढ अबस्था  में होते है।

चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए संस्था के प्रधान सतीश कुमार ने बताया कि हमारी संस्था अपने वृद्धावस्था में हमारे वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों, समस्याओं और संघर्षों पर चर्चा करना चाहते हैं, हम उन मुद्दों को आपके माध्यम से आम जनता और सरकार के ध्यान में लाना चाहते हैं। ताकि अधिकारी आवश्यक कार्रवाई करें। "पीड़त माता-पिता भलाई मंच" ने पृौढ अबस्था के माता-पिता जो वृद्धाश्रम में अपने बच्चो द्वारा ठुकराए जाने के कारण रह रहे है उन की आवाज बनकर सरकार तक पंहुचाना चाहते है।

सतीश कुमार ने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी कि कोई भी बुजुर्ग वृद्धाश्रम में न जाए। इस बारे में सरकार से अपील करते हैं कि बुजुर्गों की प्रताड़ना वाले केस में कठोर कानून बनाए जाए ताकि वृद्धों के साथ अन्याय न हो सके। उन्होंने बताया की हमारी संस्था ने इस संदर्भ में एक ज्ञापन ग्रह मंत्रालय भारत सरकार, कानून मंत्री भारत सरकार, हरियाणा के मुख्यमंत्री आदि को सौंपा गया है। बहुत ही जल्द संस्था द्वारा इसी को लेकर एक धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।