पंजाबः SDM दफ्तर के बाहर लिखे मिले खालिस्तान नारे, मचा हड़कंप

पंजाबः SDM दफ्तर के बाहर लिखे मिले खालिस्तान नारे, मचा हड़कंप

मोगाः पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद सरकारी भवनों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने का सिलसिला तेज हो गया है। इसी सिलसिले में मोगा जिले के बाघापुराना कस्बे के रोड़े गांव में एसडीएम कार्यालय में कई स्थानों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे मिले। सोमवार सुबह एसडीएम कार्यालय के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते ही मोगा जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।

हालांकि इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने आनन-फानन में दीवारों पर लिखे नारों को रंगने का प्रयास किया, लेकिन इसके निशान दीवारों पर रह गए। रविवार देर रात कुछ शरारती तत्वों द्वारा खालिस्तान समर्थक नारे लिखे जाने का मामला थाना प्रभारी को बताया गया। सोमवार की सुबह जिला व पुलिस प्रशासन के ध्यान में आते ही हड़कंप मच गया। इस बीच अधिकारी मौके पर पहुंचे और दीवारों पर लिखे स्लोगन को मिटाने की कोशिश की। हालांकि, दीवारों की पूरी तरह से सफाई नहीं हो सकी। पुलिस नारा लगाने वालों की तलाश कर रही है लेकिन कोई भी अधिकारी मीडिया के सामने इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।