बद्दी में मनाया बासड़े का पर्व, शीतला माता मंदिर में की पूजा अर्चना

बद्दी में मनाया बासड़े का पर्व, शीतला माता मंदिर में की पूजा अर्चना

बद्दी/सचिन बैंसल। बद्दी में बासडे का पर्व मनाया गया। इस मौके पर शीतला माता मंदिर में लोगों को पूजा अर्चना की और माता के एक दिन पहले बनाए भोजन से भोग लगाया गया। लोगों का मनाना है कि सर्दियां समाप्त होने के बाद अब गर्मियां शुरू हो गई है। बासा भोजन खराब होने की अशंका से लोग इस दिन के बाद बासे भोजन का त्याग करना शुरू कर देते है। 

बद्दी के शीतला माता मंदिर में सुबह चार बजे ही लोग आने शुरू हो गए थे। लोगो ने मीठे गुलगुले, हल्दी, चने की दाल व कचोरी से माता को भोग लगाया और अपने बच्चों की सुख समृद्धि के लिए कामना की।  बाद में मंदिर परिसर में हवन यज्ञ व कन्या पूजन हुआ। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लोगों ने पंक्ति में बैठ कर भोजन ग्रहण किया।  

इस मौके पर वार्ड पार्षद रमन कौशल, जुगल किशोर, मोनिका कौशल, प्रमोद कौशल, बेअंत ठाकुर, भगत राम ठाकुर, राजु, केवल कृष्ण, कुश कपूर, अजय कौशल, जितेंद्र बैंसल, भूपेंद्र सिंह बांका ने भंडारा बांटने में सहयोग किया।