- Advertisement -
HomeEntertainmentसंतों के दर्शन मात्र से ही बदल जाते है जीवन - बाबा...

संतों के दर्शन मात्र से ही बदल जाते है जीवन – बाबा सरबजोत सिंह बेदी 

बाबा बचन दास जी की सालाना बरसी का आयोजन  

ऊना/ सुशील पंडित: ऊना शहर के वार्ड नं 3 मुहल्ला गलुआ में स्थित  गुरु नानक देव जी के वंशज  टिक्का बाबा राम किशन सिंह जी बेदी के तप अस्थान गुफा में शनिवार को गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा सरबजोत सिंह जी बेदी तथा इलाका निवासी साध संगत द्वारा संत  बाबा बचन दास बोरी वाले की सालान बरसी श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाई गई । इस अवसर प्रातःकाल श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के उपरान्त विभिन्न संत महापरुषों  संत बलजीत दास जी,राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी, संत मंगला नन्द जी महादेव मन्दिर कोटला कलां, संत चरनजीत सिंह,संत प्रितपाल सिंह, बाबा दलबीर सिंह बडभागी, भाई बलविंदर सिंह , भाई गुरदीप सिंह, भाई गोपाल सिंह बालीवाल, भाई अमर सिंह, भाई गगनदीप सिंह,भाई ओंकार सिंह,भाई संता सिंह, भाई चमन सिंह परवाना,आदि ने कथा कीर्तन द्वारा बाबा बचन दास जी बोरी वाले के जीवन इतिहास के बारे में जानकारी दी व कीर्तन द्वारा निहाल किया ।

इस अवसर पर गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा सरबजोत सिंह जी बेदी ने संत बाबा बचन जी की तरह भक्ति के मार्ग पर चल कर  भगवान् का नाम सिमरन करने व मेहनत की कमाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की संत के दर्शन मात्र से ही जीवन बदल जाते है और दुखों का नाश हो जाता है । इस अवसर पर उन्होंने आए संत महांपुरुषों को सिरोपा देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर बाबा अमरजोत सिंह जी बेदी, बाबा जीत सिंह देहलां,बाबा प्रितपाल सिंह, बाबा अमनदीप सिंह, बाबा सुरिन्द्र सिंह,गुरु नानक मिशन संस्था के महासचिव हरपाल सिंह कोटला, परमजीत सिंह, जोग्मान सिंह, बलविंदर सिंह, शाम सिंह, राम मूर्ति सिंह,सुखविंदर सिंह, सतनाम सिंह, सुखवंत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे । इस अवसर पर गुरु के लंगर का भी आयोजन किया गया ।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

- Advertisement -

You cannot copy content of this page