पंजाब : भट्ठा यूनियन के प्रधान से 10 लाख की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार  

पंजाब : भट्ठा यूनियन के प्रधान से 10 लाख की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार  

जगराओं: विदेशी नंबर से मुल्लापुर के रहने वाले भट्ठा यूनियन के प्रधान से फोन पर रंगदारी माँगने के आरोप में पुलिस ने 2 भाइयों पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा आरोपी विदेश में होने के कारण पुलिस गिरफ्त से बाहर है। आरोपियों की पहचान विशाल देव निवासी मकान नंबर 8811 गली नंबर 26 कोट मंगल सिंह शिमलापुरी लुधियाना व राहुल देव निवासी इंग्लैंड के रूप में हुई है। 

थाना दाखा के एएसआई आत्मा सिंह ने बताया कि हरमेश कांसल ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे विदेशी नंबर से धमकी भरा फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकी देते हुए उससे 10 लाख रुपए रंगदारी मांग कर धमकी देते हुए साफ कहा था कि अगर 10 लाख रुपए नही दिये तो उसके पारिवारिक सदस्यों को जानी मानी नुकसान झेलना पड़ेगा। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी विशाल देव को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार है।

पुलिस को जांच दौरान पता चला कि कोट मंगल सिंह में रहने वाला आरोपी विशाल देव ने हरमेश की जानकारी इकट्ठी कर इंग्लैंड मे भाई को दी थी। आरोपियों ने जिस नंबर से पीड़ित को फोन कर धमकी दी थी। उस नंबर को पुलिस ने ट्रेस करना शुरू किया, तो इस दौरान पुलिस को भारत के एक  नंबर का सुराग मिला। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज करते हुए आरोपी को दबोच लिया।