पंडोगा में आग को लेकर जागरुकता अभियान 

पंडोगा में आग को लेकर जागरुकता अभियान 

आग लगने पर डायल करें 101 नंबर 

 ऊना/सुशील पंडित: ऊना के अग्निमशन कर्मियों ने आद्योगिक क्षेत्र पंडोगा के क्षेत्र में आग के बारे में आमजन को अलर्ट किया है। इस दौरान फायर टीम ने पेट्स फार्मा प्राईवेट लिमिटेड, आई टी आई पंडोगा, पीएचसी दौलतपुर मे अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूक किया। आग से बचाव के महत्वपूर्ण उपायों की जानकारियां दी गईं। प्रशिक्षण सत्र के दौरान लीडिंग फायरमैन अशोक कुमार ने आग लगने की स्थिति में त्वरित और सही ढंग से प्रतिक्रिया देने के लिए जरूरी तकनीकों और सावधानियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर आमजन व छात्रों ने कर्मचारियों के प्रशिक्षण के महत्व को समझा । रक्षा उपायों को हमेशा प्राथमिकता देने की बात कही। आग लगने की स्थिति में टोल फ्री नंबर 101 पर संपर्क करने बारे कहा गया। आमजन को आग के प्रति जागरूक करने के लिए पंपलेट बांटे गए । इस अवसर पर उद्योग के कर्मचारीयो सहित अग्निश्मन विभाग के की ओर से फायरमैन दौलतराम, चालक रणजीत सिंह व हवलदार कमल सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ऊना अग्निशमन केंद्र के प्रभारी नितिन धीमान ने कहा कि अग्निशमन सुरक्षा सेवा सप्ताह के अंतर्गत आमजन को आग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान 20 अप्रैल तक चलेगा ।