आरटीओ ने स्कूली बसों का किया औचक निरीक्षण

आरटीओ ने स्कूली बसों का किया औचक निरीक्षण
खामियों के लिए जारी चेतावनी
ऊना/सुशील पंडित: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ऊना राजेश कौशल ने बताया कि जिला में स्कूली बसों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें वैध फिटनेस प्रमाण पत्र, बीमा प्रमाण पत्र, रूट परमिट व प्रदूषण प्रमाण पत्रों की जांच की गई। आरटीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ स्कूली बसें मोटर वाहन नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोटर वाहन नियमों की उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
राजेश कौशल ने स्कूली बस आपे्रटरों का आहवान कि वह मोटर वाहन नियमानुसार अपने वैध दस्तावेज़ बनवाना सुनिश्चित करें अन्यथा मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत शिक्षण संस्थान की बसों को जब्त करने तथा रूट परमिट को रद्द करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।