कनाडा में एक और 31 वर्षीय पंजाबी युवक की मौत

कनाडा में एक और 31 वर्षीय पंजाबी युवक की मौत

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

फतेहगढ़ साहिबः कनाडा से एक बार फिर बुरी खबर आई है। ब्लॉक अमलोह के गांव सलानी के युवक हरप्रीत सिंह (31) की कनाडा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता बलबीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा हरप्रीत सिंह जो (पीएचडी) की पढ़ाई पूरी करके कनाडा (अलबर्टा) पीआर लेकर 22 जून 2023 को गया था। 

वह वहां अलबर्टा में अपने छोटे भाई लवप्रीत सिंह के साथ रह रहा था। वहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। पिता ने नम आंखों से बताया कि हरप्रीत सिंह की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। हरप्रीत सिंह की मौत की खबर सुनते ही इलाके में शोक की लहर फैल गई। परिवार का कहना है कि जवान बेटे की मौत से उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

बता दें कि खरौड़ी गांव में रहने वाले 32 वर्षीय हनदीप सिंह की 2 दिन पहले कनाडा के एडमिंटन में दिल का दौरा पड़ने से मौत की खबर मिली थी। मृतक के पिता हरभिंदर सिंह ने बताया कि करीब 6 महीने पहले उनका बेटा हनदीप सिंह वर्क परमिट पर कनाडा गया था। वहां वीरवार रात दिल का दौरा पड़ने से उसका निधन हो गया। हनदीप सिंह शादीशुदा था, परिवार ने कनाडा से मृतक का शव लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

गौरतलब है कि आए दिन हम सुनते हैं कि किसी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। कोरोना महामारी के बाद दिल के दौरे के मामले बढ़ रहे हैं। कम उम्र में ही लोग इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं। विदेश गए पंजाबी युवा भी दिल के दौरे का शिकार हो रहे हैं। वहीं कुछ समय से विदेश से दिल का दौरा पड़ने से मौत के आकंड़ों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है।