अमृतपाल सिंह की हरियाणा से CCTV आई सामने, IG ने किया अहम खुलासा

अमृतपाल सिंह की हरियाणा से CCTV आई सामने, IG ने किया अहम खुलासा

चंडीगढ़ः ऑपरेशन अमृतपाल सिंह को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है। वहीं हरियाणा से अमृतपाल सिंह की सीसीटीवी सामने आई है। जिसमें अमृतपाल सिंह ने अपना चेहरा छुपाया हुआ हैै। वहीं आईजी सुखचैन सिंह गिल ने अमृतपाल सिंह को लेकर अहम खुलासे किए है। आईजी ने कहा कि अमृतपाल सिंह का रूट ट्रैक किया जा रहा है जिसमे सामने आया है कि वहां से भागने के बाद लास्ट लोकेशन शाहबाद की सामने आई है। इस दौरान वह अमृतपाल सिंह को पनाह देने वाली बलजीत कौर महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

जिसके बाद 19 मार्च की रात को बलजीत कौर के घर अमृतपाल सिंह रुका था, आईजी ने खुलासा किया है कि अमृतपाल को बाइक पर भगाने वाले पप्लप्रीत सिंह जिसे बलजीत कौर ढाई वर्ष से जानती थी। इस दौरान बलजीत कौर ने अमृतपाल सिंह को पनाह दी। आईजी ने कहा कि वहां की सीसीटीवी सामने आई है जिसमें अमृतपाल सिंह ने चेहरा छुपाया हुआ है। वीडियो में अमृतपाल अपने साथी के साथ एक गली में से निकल रहा है जबकि उसका साथी पप्लप्रीत उससे कुछ कदम आगे चल रहा है। उसने भी खुद को तौलिए से लपेट रखा है। वहीं इस मामले को लेकर कुरुक्षेत्र के एसपी सुरिंदर सिंह भोरिया ने बताया कि 19 और 20 मार्च को अमृतपाल और पापलप्रीत वहां रुके। वह लुधियाना से शाहाबाद स्कूटी से पहुंचे थे।  पुलिस ने बलजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया और उसे पंजाब पुलिस को सौंप दिया। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।

अमृतपाल और पापलप्रीत ने शरण ली हुई है, बलजीत के भाई ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पंजाब आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि गुरपेज जो हमारी हिरासत में है, उसने हमें उस महिला के बारे में भी बताया, जिसके पास अमृतपाल शरण लेने जा सकता है। आईजी ने खुलासा करते हुए कहा कि उक्त महिला पप्पलप्रीत की बहन बताई जा रही है है। वहीं आईजी ने बताया कि अमृतपाल को लेकर कुछ तस्वीरें हमने शेयर की है,  अगर किसी को इस बारे कोई सूचना मिलती है तो तुरन्त पुलिस को इसकी जानकारी दें। अमृतपाल किसी भी स्टेट में जा सकता है। अमृतपाल की हर हरकत को ट्रैक किया जा रहा है और राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से कायम है।

बता दें कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को लेकर जानकारी दी है जिसमें उन्होंने कहा कि उसका पता लगाने के लिए हमारी टीम लगी हुई है। कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। सेखोवाल गांव में एक गुरुद्वारा है। यहां उन्होंने बाइक बदली और उसके बाद नदी पार करने के लिए नाव देखा। जब उन्हें वो नहीं मिला तो उन्होंने नदी पार करने के लिए एक पुराने पुल का इस्तेमाल किया। बाद में उन्होंने एक ऑटो किया। इसके बाद कुरुक्षेत्र में उनकी मूवमेंट के बारे में पता चला।