राष्ट्रीय एकता मंच संस्था के जागरूकता शिविर मे थाना प्रभारी हरोली ने की शिरकत

राष्ट्रीय एकता मंच संस्था के जागरूकता शिविर मे थाना प्रभारी हरोली ने की शिरकत

ऊना/ सुशील पंडित: गैर सरकारी संगठन राष्ट्रीय एकता मंच संस्था द्वारा गांव वालीवाल की मलिन वस्ती के वच्चों के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया । जिसमें पुलिस थाना प्रभारी हरोली सुनील कुमार साख्यान ने वतौर अतिथि व रिसोर्स पर्सन शिरकत की । थाना प्रभारी ने  आए हुए सभी लोगों व वच्चों का अभिवादन करते हुए वच्चों को शिक्षित करने, अच्छा नागरिक वनने व नशे से दूर रहने के टिप्स दिए ।

थाना प्रभारी ने वच्चों को पुलिस के वारे में जानकारी देते हुए उन्हें पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच रखने को कहा व कहा कि वर्तमान समय में पुलिस अपना कार्य वहुत अच्छे तरीके से कर रही है । आम जनता की मदद करना, आम लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करना व समाज के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने का काम भी पुलिस कर रही है । किसी भी आम नागरिक को पुलिस से घबराने की आवश्यकता नही है । कोई भी आम नागरिक निसंकोच अपनी बात पुलिस के पास रख सकता है । समाज मे भय का माहौल बनाने वालों चोर ,डकैतों को पुलिस से डर लगना चाहिए न कि किसी आम नागरिक को ।

जीवन में किस तरह वच्चों को आगे बढना है, किस सोच के साथ काम करना है, अच्छे नागरिक कैसै वनना है, के बारे अपने विचार प्रकट करते हुए नशे के दुष्प्रभाव क्या है , कैसै उनसे वचें। इस संबंध में विस्तार पूर्वक अपनी बातें सांझा की।  किस तरह इस समय हमारी युवा पीढी नशे के गर्त मे धकेली जा रही है व क्यों युवा व वच्चे इसका शिकार हो रहे है इस पर खुलकर अपने विचार प्रकट किए । वीच वीच मे वच्चों से प्रश्न पूछकर व उत्साहवर्धन के लिए उनको इनाम भी दिए गए । वही अग्निशमन विभाग से आए हुए सुनील दत्त ने बच्चों व अभिभावकों को अग्नि से कैसे बचाव करें के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस कार्यक्रम में 30 के करीब छात्र-छात्राएं व 35 अभिभावक मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय एकता मंच के अध्यक्ष सुरेंदर रत्रा, अग्निशमन विभाग से सुनील दत्त, केंद्र की प्रभारी श्रीमती नीलम कौर, गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र बाथू- 5 से श्रीमती ज्योति रानी मौजूद रहे।