अटल बिहारी वाजपेई महाविद्यालय बंगाणा में  मनाया शहीदी दिवस

अटल बिहारी वाजपेई महाविद्यालय बंगाणा में  मनाया शहीदी दिवस

ऊना/सुशील पंडित :  अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में एनएसएस, एनएससी और रोवर रेंजर इकाई के सौजन्य से शहीदी दिवस 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. रेखा शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस के प्रोग्राम ऑफीसर प्रोफ़ेसर सिकंदर नेगी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कविता पठन,चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कविता पठन, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान , द्वितीय वर्ष  का छात्र विशाल ने, द्वितीय स्थान, द्वितीय वर्ष की छात्रा पलक मान ने और तृतीय स्थान, द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशी ने प्राप्त किया।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, प्रथम वर्ष  की छात्रा सानिया ने, द्वितीय स्थान, प्रथम वर्ष की छात्रा निकिता कौंडल ने और तृतीय स्थान द्वितीय वर्ष की छात्रा  अंजलि ने प्राप्त किया। इस अवसर पर एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफ़ेसर सिकंदर नेगी ने कहा कि 23 मार्च को शहीद दिवस तीन युवा क्रांतिकारियों भगत सिंह ,राजगुरु ,सुखदेव के बलिदान को याद करते हुए हर साल मनाया जाता है।जिन्होंने अपने प्राण की परवाह न करते हुए देश की स्वतंत्रता ,कल्याण और प्रगति के लिए हर संभव प्रयास किया और अंत में शहीद हो गए। भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव ,आज सभी युवाओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत है और उनके संघर्ष और  बलिदान युवाओं में एक नव ऊर्जा प्रदान करती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रोफेसर रेखा शर्मा, प्रोफेसर अन्नू अत्री लखन पाल, प्रोफेसर रीना, प्रोफेसर शकुंतला देवी राणा ,प्रोफेसर किरण ठाकुर ,एनएसएस के कैप्टन अक्षय शर्मा , विशाल सोनी, सबिता, कामना, इंदू बाल,नेम सिंह, गौरव, तीक्ष्ण आर्य आदि गणमान्य मौजूद थे।