अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई भटोली ने अयोजित किया ब्लड डोनेशन कैंप  

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई भटोली ने अयोजित किया ब्लड डोनेशन कैंप  
ऊना/सुशील पंडित:  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई भटोली जिला ऊना में सेवार्थ विद्यार्थी द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का श्री विष्णु सनातन धर्म स्नातकोत्तर महाविद्यालय भटोली में आयोजन किया गया। जिसमें 36 लोगो ने ब्लड डोनेट किया। सभी रक्त दाताओं को फल वितरण किए गया। रक्त दान को महादान माना जाता है एवम किसी की जान बचाने में आपका सबसे बड़ा सहयोग हो सकता है। रेड ब्लड सेल्स 120 दिनों में नए सिरे से बनते रहते है इसलिए एक स्वस्थ शरीर को रक्त दान करते रहना चाहिए। ब्लड डॉनर की न्युनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए एवम न्युनतम बजन 45 किलोग्राम होना चाहिए। इसके साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से " ब्लड डॉनर डायरेक्ट्री" बना रही है जिसमें सभी महाविद्यालयों के छात्रों से इस अभियान के तहत पंजीकरण करवाए जा रहा हैं। इस डायरेक्ट्री बनाने के उद्देश्य यह है की ब्लड बैंक और राजकीय अस्पतालों में आस पास के लोगों की ब्लड ग्रुप की जानकारी हो और आपातकालीन स्थिति में जल्दी से जल्दी मरीजों को ब्लड डॉनर उपलब्ध करवाया जा सके। जिला भर में इस अभियान के अन्तर्गत  विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्रों के बीच जाकर इस अभियान की जानकारी दी एवम छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर पंजीकरण करवाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला ऊना अपील करती है आप भी रक्त दान शिविरों में भाग लें एवम समाज कल्याण के भागीदार बने।