संतोषगढ़ श्री गुरु रविदास मंदिर में फतेहपुर व राजा तलाब के श्रद्धालुओं का जत्था हुआ नतमस्तक

संतोषगढ़ श्री गुरु रविदास मंदिर में फतेहपुर व राजा तलाब के श्रद्धालुओं का जत्था हुआ नतमस्तक

ऊना/ सुशील पंडित : नगर परिषद संतोषगढ़ के एतिहासिक श्री गुरु रविदास मंदिर में मंगलवार देर शाम को बड़ी संख्या में जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर के गुरू रविदास मंदिर नकोदर राजा तलाब के श्रद्धालुओं का जत्था माथा टेकने पहुंचा। मंदिर कमेटी ने जत्थे का स्वागत किया और सिरोपा देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान मंदिर में सुशोभित गुरु रविदास महाराज की मूर्ति को माथा टेक श्रद्धालुओं ने मंदिर के प्रक्रिरण बारे भी जानकारियां हासिल की।

संगत की अगुआई कर रही मुख्य सेवादार साबो देवी, सुरिंद्र सिंह, राय सिंह, सुनीता, जोगिंदर सिंह ने बताया कि वह इस मंदिर के इतिहास को सुनकर काफी समय से यहां आने के लिए योजना बना रहे थे। आखिरकार मंगलवार देर शाम को यहां मंदिर पहुंचे । अपने मन की खुशी के चलते यहां आकर सभी ने माथा टेक गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया। इससे पहले यहां से थोड़ी दूरी पर स्थित चरण छोह गंगा एवं तप अस्थान खुरालगढ़ साहिब जाकर भी माथा टेका । मौके पर संतोषगढ़ गुरु रविदास मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों में वरिष्ठ उप प्रधान कश्मीरी लाल सिंघा, अमरजीत सिंघा, महासचिव बलराम महे, प्रकाश चंद चारवाड़, मोहन लाल, इंदरप्रीत नारियाल, पुष्पा देवी, राकेश कुमार, देश राज, सुभाष चंद, शिवानी अनुदेवी, शामो देवी, राहुल सेहजल, अमन रूपा, नीरज, रवि सिंघा, आशु आदि मौजूद रहे।