उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में भाग लेने के लिय ऊना के 130 होमगार्ड्स जवान रवाना 

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में भाग लेने के लिय ऊना के 130 होमगार्ड्स जवान रवाना 

ऊना/सुशील पंडित: उतराखंड राज्य  में 19 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनाबों में  जिला ऊना से 130 होमगार्ड्स जवान भाग ले रहे हैं  । परिवहन निगम  की 3 बसों में जवानों को कम्पनी कमांडर हंस राज के नेतृत्व में ऊना से रवाना किया गया । होमगार्ड्स  जवानों को शांति पूर्ण चुनाव करवाने का जिम्मा सौंपा गया है । चुनाव संबंधी जवानों की कर्तव्य सेवाओं की भूमिका को लेकर  ऊना जिला के होमगार्ड्स बाहनी कार्यालय में  कमाडेंट  मेजर विकास सकलानी ने  तमाम जवानों को इलेक्शन ड्यूटी को लेकर विस्तार से जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि  जवान पारदर्शी  चुनाव करवाने के लिय अपने कर्तव्य का  निर्वहन करें ।

चुनाव आयोग निर्देशों की पालना करें । शांति पूर्ण चुनाव करवाएं । कोई भी घटना घटित होती तो जल्द उच्चाधिकारी को सूचित करें । ये भी कहा कि किसी भी प्रकार  की कोताही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी । उन्होंने कि अब तक देश में हुए चुनावों में आठ बार जिला के होमगार्ड्स जवान  शांति पूर्ण चुनाव करवा  चुके हैं । सौभाग्य से जवानों को अपने राज्य के बाहर प्रांतों  में होने वाले चुनावों में  9  वी बार भाग लेने का सुअवसर मिल रहा है।   

इसलिए  अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी निष्ठा पूर्वक  निभाएं ।  शांति पूर्ण चुनाव करवाने में अपना बेहतर रोल अदा करें । इस मौके पर वाहिनी अधिकारी धीरज शर्मा , कम्पनी कमांडर अवतार सिंह आदि उपस्थित रहे। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में पहले चरण का लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को हो रहा है जिसमे हिमाचल प्रदेश के 2000 होमगार्ड्स जवान इलेक्शन ड्यूटी में भाग ले रहे हैं ।