वशिष्ट पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया

वशिष्ट पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया
ऊना/सुशील पंडित: वशिष्ट पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।  स्कूल में एक भव्य  मंदिर बनाकर स्कूल को कृष्ण की नगरी के रूप में सजाया गया। किंडर गार्डन के बच्चों ने एक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें कृष्ण जन्म के बारे में बताया गया।इस शुभ अवसर पर कृष्ण कन्हैया ने मटकी फोड़ी और इसके उपरांत सभी बच्चों को प्रसाद दिया गया। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कक्षा पहली से चौथी तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और कक्षा पांचवी से दसवीं तक के बच्चों के लिए एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने राधा कृष्ण के विभिन्न रूपों का प्रदर्शन किया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा पहली में से कृषिका तथा रूही प्रथम, परीक्षित तथा सक्षम शर्मा द्वितीय, आयूष वशिष्ट तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा दूसरी में से विराज कंवर तथा प्रियांशी शर्मा प्रथम, रोहिन धीमान द्वितीय, समृद्धि शर्मा ,अयान पराशर तथा हरविका तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा तीसरी में से अद्विक शर्मा प्रथम, कनिका ठाकुर द्वितीय, आयूष सिंह तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा चौथी में से गुंजन प्रथम, रुद्राक्ष रायजादा तथा सर्वाश द्वितीय,आरिका राणा तृतीय स्थान पर रहे। एकल गायन प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी में से अभिनंदन सैनी प्रथम, रिद्धिमा ठाकुर तथा अदिति परमार द्वितीय, ईशा तथा जय कौशल तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा छठी में से नैमिश बस्सी प्रथम, अर्शिया चब्बा द्वितीय तथा आर्यवीर तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा सातवीं में धृति प्रथम, गुरलीन द्वितीय तथा इनायत तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा आठवीं में शगुन ठाकुर प्रथम, आदित्य चौहान द्वितीय ,शेफाली जोशी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 9वी में मंथन वशिष्ट प्रथम, अक्षरा द्वितीय, सूर्यांश तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दसवीं में सूर्यांश प्रथम, दिशिता द्वितीय, उत्कर्ष तथा नोमान समीर खान तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने बच्चों को जन्माष्टमी के त्यौहार के बारे में जानकारी दी। अंजली मैडम ने कहा कि ऐसे त्योहार मना कर बच्चों को अपनी धार्मिक संस्कृति के बारे में पता चलता है। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने जन्माष्टमी के उपलक्ष पर बच्चों, अध्यापकों, अभिभावकों तथा ऊनावासियों को बधाई दी।