पंजाब: Amrit Colour Lab के मालिक के Suicide केस में हुआ खुलासा, देखे वीडियो

पंजाब: Amrit Colour Lab के मालिक के Suicide केस में हुआ खुलासा, देखे वीडियो

बीजेपी नेता सहित 3 पर FIR दर्ज, जाने मामला

अमृतसर: थाना चाट्टीविंड के अधीन आते गांव राजेवाल में अमृत कलर लैब के मालिक ने एक बंद पड़े नशा मुक्ति केंद्र मे खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। मृतक ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने भाजपा नेता और उसके दोनों बेटों को अपनी मौत का जिम्मेवार बताया।पुलिस ने इस मामले मे बीजेपी नेता सहित उसके दोनों बेटो पर FIR दर्ज कर ली है। 

सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस द्वारा भाजपा एससी मोर्चा के पूर्व प्रवक्ता प्रदीप गब्बर, बेटे विशाल और रघू के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।  

 भाजपा नेता पर आरोप है कि वो मृतक अमृतपाल सिंह को लंबे समय से तंग परेशान कर रहा था। आरोपी ने मृतक की कई शिकायतें नगर निगम और पुलिस प्रशासन को कर रखी थी। मृतक ने इन्हीं शिकायतों से परेशान होकर यह खौफनाक कदम उठाया है। 

मृतक के बेटे दिलाशीष सिंह ने बताया कि उनकी फोटो प्रिंटिंग की लैब है। जो मृत लैब 82 सिटी सैंटर नजदीक संगम सिनेमा से चलाते है। उसके पिता अमृतपाल सिंह दूसरी इंपीरियल लैब राम तलाई मंदिर मार्केट में अपने भाईवाल संदीप सिंह निवासी सी-297 न्यू प्रताप नगर के साथ काम करते है। 

जहा उनकी लैब के साथ प्रदीप गब्बर और उसके लड़के विशाल व रघू न्यू शेरे पंजाब गेराज पर गाड़ी रिपेयर करने की दुकाने करते है। बाप-बेटे रिपेयर होने वाली गाड़ियों को उनकी लैब के आगे नाजायज तौर पर खड़ी करके उनके पिता को तंग परेशान करते थे। जिस कारण अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था। इन झगड़ो से परेशान होकर मृतक ने आत्महत्या कर ली।