पंजाबः रिश्वत लेते रंगे हाथों DSP का रीडर काबू

पंजाबः रिश्वत लेते रंगे हाथों DSP का रीडर काबू

अजनालाः विजिलेंस ब्यूरो ने अजनाला के डीएसपी के रीडर को 17 हजार रुपये की रिश्वत लेते दफ्तर से रंगे हाथों काबू किया है। आरोपी की पहचान सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) राज कुमार के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोधी धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। उसे वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपी को अमृतसर जिले के अजनाला कस्बे के रहने वाले मोहन सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।

पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी रीडर ने उसे अपने दफ्तर बुलाया था। साथ ही कहा कि उसके खिलाफ चोरी हुई कानों की वाली खरीदने के संबंध में शिकायत मिली है। अगर वह इस मुकदमें से बचना चाहता है तो उसे 50 हजार रिश्वत देनी होगी। बाद में दोनों में सौदा 35 हजार रुपये में हुआ लेकिन आरोपी अधिकारी की धमकी के बाद पीड़ित ने शिकायत विजिलेंस को दी। इसके बाद विजिलेंस ने रणनीति बनाई और आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 17 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोच लिया।