फगवाड़ा: गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी के मामले में ADGP का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

फगवाड़ा: गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी के मामले में ADGP का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

फगवाड़ाः गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी करने आए युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने फगवाड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गुरुद्वारा साहिब छेवी पातशाही चौड़ा खुह फगवाड़ा में बेअदबी करने की कोशिश के आरोप में नहिंग सिंग की और से नौजवान की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल 295 ए, 304 के तहत मामला दर्ज किया है। एडीजीपी ने बताया कि इस मामले में दो जांच टीम का गठन कर दिया गया है। पुलिस इन्वेस्टिगेशन अभी चल रही है, और जांच में जो भी सामने आएगा  इसमें कत्ल की धारा भी जोड़ी जाएगी।

जानकारी में बताया जा रहा है आरोपी ने खुद को चौरा खूह गुरुद्वारा परिसर के अंदर बंद कर लिया था। पंजाब के फगवाड़ा के एक गुरुद्वारे में मंगलवार सुबह एक निहंग सिख ने बेअदबी करने के संदेह में एक युवक की कथित तौर पर हत्या कर दी। 

रमनदीप सिंह के रूप में पहचाने जाने वाले निहंग ने वीडियो अपलोड किया और हत्या की जिम्मेदारी ली। जैसे ही आरोपी ने खुद को चौरा खूह गुरुद्वारा परिसर के अंदर बंद कर लिया।

वहीं सिख जत्थेबंदियों द्वारा जयकारे लगाए गए। बता दें कि फगवाड़ा में निहंग सिंह ने एक व्यक्ति को तलवार से काट डाला। इस दौरान व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। आरोप लगाया जा रहा है कि जिस व्यक्ति को मारा गया है वह बेअदबी करने के लिए आया था। यह सारा घटनाक्रम गुरुद्वारा 6वीं पातशाही चौड़ा खुह फगवाड़ा में हुआ है। गुरुद्वारा परिसर को पूरी तरह से पुलिस छाबनी में तबदील कर दिया गया।