जालंधरः 200 ग्राम हेरोइन और फर्जी दस्तखत कर गाड़ी बेचने के मामले में 2 गिरफ्तार 

जालंधरः 200 ग्राम हेरोइन और फर्जी दस्तखत कर गाड़ी बेचने के मामले में 2 गिरफ्तार 

जालंधर, ENS: कमिश्नरेट पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान जितेंद्रपाल सिंह उर्फ जगी निवासी गांव खुन-खुन दसूहा और हरीश सैनी निवासी गांव ऋषि नगर होशियारपुर के रूप में हुई है। 

डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि सीआईए स्टाफ की पुलिस के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान मोती बाग कालोनी चोहकां रोड के पास मौजूद थे, जहां पुलिस पार्टी को देखकर युवक भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस टीम ने जितेंद्रपाल को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनटीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। 

इसी तरह थाना छह की पुलिस ने फर्जी दस्तक पर गाड़ी बेचने के मामले में हरीश सैनी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अयाजब सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई सुरजीत सिंह को शिकायत मिली थी कि आरोपी हरीश ने फ़र्ज़ी दस्तख़त कर गाड़ी बेचने के मामले में 16, लाख रुपये ठग लिए थे, उसके बाद उनकी टीम के एएसआई सुरजीत सिंह ने मामला दर्ज कर जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है।