पंजाब : दुकानदार द्वारा प्रदर्शनकारी पर गोली चलाने के मामले में आया नया मोड़, देखें वीडियो

पंजाब : दुकानदार द्वारा प्रदर्शनकारी पर गोली चलाने के मामले में आया नया मोड़, देखें वीडियो

मोगा : मणिपुर हिंसा के विरोध में पंजाब बंद की काल के दौरान पंजाब के जिला मोगा के कस्बा कोट ई सेखा में एक दुकानदार द्वारा प्रदर्शनकारी निहंग सिंह पर चलाई गोली के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि गोली चलाने वाला व्यक्ति व घायल व्यक्ति दोनों एक ही मोहल्ले के वासी हैं। व उनमें पहले से ही तकरार रंजिश चली आ रही है।

फिलहाल पुलिस द्वारा गोली चलाने वाले मोबाइल विक्रेता दुकानदार गुरप्रीत सिंह एलियस गोरा को काबू कर लिया गया है। व उसके खिलाफ बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद पुलिस अग्रिम जांच में जुट गई है। इसके साथ ही एसएसपी मोगा जे एलन चेझिया ने बताया कि स्थिति कंट्रोल में है। इसके साथ ही उन्होंने जहां लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है वहीं उन्होंने आम लोगों से सोशल मीडिया पर बिना वेरीफाई किए कोई भी पोस्ट डालने से गुरेज करने की अपील की है। एसएसपी मोगा ने मीडिया से यह जानकारी साझा की।