दवा फैक्ट्री में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान, भगदड़ में 2 कर्मचारी घायल

दवा फैक्ट्री में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान, भगदड़ में 2 कर्मचारी घायल
दवा फैक्ट्री में लगी आग

करनालः हरियाणा में करनाल के सेक्टर 3 स्थित औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को एक दवा पैकेजिंग की फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री में भगदड़ मच गई। जिसमें 2 कर्मचारी घायल हो गए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं आग से फैक्ट्री में रखी लाखों की दवाइयां और कच्चा माल जलकर राख हो गया।

दमकल विभाग की करीब 10 गाड़ियों ने करीब अढ़ाई से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री में आग लगने के बाद आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई। हादसे के समय फैक्ट्री में करीब 150 के करीब कर्मचारी काम कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे औद्योगिक क्षेत्र स्थित दवा पैकेजिंग की इजो पैक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इससे फैक्ट्री में पड़ी दवाइयां, केमिकल सहित काफी सामान जलकर राख हो गया। पैकेजिंग के लिए फैक्ट्री में लाया गया कच्चा माल भी जल गया।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री मे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। जैसे ही आग लगी तो वह फैक्ट्री में पड़े ज्वलनशील केमिकल के संपर्क में आई। देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई। फैक्ट्री से काला धुआं दूर से निकलता हुआ दिखाई दिया। फैक्ट्री के प्रथम फ्लोर पर आग लगी थी। जिस समय फैक्ट्री में आग लगी तो प्रथम फ्लोर पर करीब 100 कर्मचारी काम कर रहे थे। अन्य 50 के करीब कर्मचारी फैक्ट्री में ही दूसरी जगहों पर काम रहे थे। जैसे ही आग लगी तो सभी कर्मचारी अपने बचाव को लेकर फैक्ट्री से बाहर निकल गए।

इस दौरान दो कर्मचारी घायल हो गए। जिनका इलाज करनाल के अस्पताल में चल रहा है। ​​​​​​​सिटी थाना के एसएचओ कमलदीप ने बताया कि दोपहर को सेक्टर 3 स्थित दवा पैकेजिंग की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची करीब अढ़ाई से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। फैक्ट्री में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है।