पंजाब: CIA के पूर्व इंचार्ज के घर से अवैध पिस्तौलें बरामद

पंजाब: CIA के पूर्व इंचार्ज के घर से अवैध पिस्तौलें बरामद
पंजाब: CIA के पूर्व इंचार्ज के घर से अवैध पिस्तौलें बरामद

बठिंडाः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू को भगाने में मदद करने वाले मानसा सीआइए के पूर्व इंचार्ज प्रितपाल सिंह के घर से तीन अवैध पिस्तौल बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने इसको कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। पुलिस पड़ताल में अब तक यह सामने आ चुका है कि सीआइए के पूर्व इंचार्ज प्रितपाल सिंह दीपक टीनू को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ मिलवाने के लिए अपने घर पर लेकर गया था। इस दौरान उनको अलग से कमरा देकर आप व सो गया और इसके बाद वे दोनों वहां से भाग निकले।

उसके घर से तीन अवैध पिस्तौल मिलने से एक बात साफ हो गई है कि आरोपी सीआइए के पूर्व इंचार्ज प्रितपाल सिंह के गैंगस्टरों के साथ संबंध थे। इसके चलते ही वह दीपक को अपनी निजी गाड़ी में अपने घर पर लेकर आया और उसको अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने का मौका दिया। बठिंडा रेंज के आईजी मुखविंदर सिंह ने 3 घंटे तक आरोपी प्रितपाल सिंह से पूछताछ की। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को उसके साथ सख्ती से पेश आने के आदेश दिए हैं। बता दें कि, गैंगस्टर के फरार होने के मामले में बर्खास्त किए गए सीआइए स्टाफ के प्रभारी एएसआइ प्रितपाल सिंह को मानसा कोर्ट ने सात अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।