WHO ने शराब को लेकर दी चेतावनी, जानकर नहीं होगा यकीन

WHO ने शराब को लेकर दी चेतावनी, जानकर नहीं होगा यकीन

नई दिल्ली : शराब की वजह से पूरी दुनिया में हर साल कई लोग मरते हैं, लेकिन फिर भी शराब पीने वाले लोग अक्सर इसके फायदे गिनाते रहते हैं। उन्हें लगता है कि शराब पीने से शरीर को कुछ फायदे होते हैं, लेकिन यह पूरी तरह गलत है। शराब का सेवन हमारे शरीर को केवल नुकसान ही देता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बूंद शराब पीना भी आपके लिए जानलेवा हो सकता है। दुनिया में हर साल कैंसर के 7.40 लाख से ज्यादा मामले अल्कोहल से जुड़े हुए होते हैं। अल्कोहल फिजिकल हेल्थ ही नहीं बल्कि मेंटल हेल्थ को भी बुरी तरह प्रभावित करता है।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक शराब से होने वाले नुकसानों का कई सालों तक आंकलन के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि शराब की कम से कम मात्रा भी सेहत के लिए खतरनाक होती है। शराब की पहली बूंद से ही कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों को बिल्कुल शराब नहीं पीनी चाहिए। शराब में मिलाया जाने वाला अल्कोहल एक जहरीला (Toxic) पदार्थ होता है, जो लोगों को गहरा नुकसान पहुंचाता है। आसान भाषा में कहें, तो शराब के अलावा तंबाकू और रेडिएशन से कई तरह के कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है। शराब युक्त कोई भी पेय पदार्थ कैंसर के विकास का खतरा पैदा करता है, चाहें उसकी क्वालिटी कितनी भी अच्छी या खराब हो। शराब का सेवन करने से कैंसर होने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है। 

वैश्विक स्वास्थ्य संगठन की मानें तो अभी तक ऐसी कोई स्टडी सामने नहीं आई है, जो यह साबित कर सके कि हार्ट डिजीज और टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए शराब फायदेमंद हो सकती है या इससे कैंसर का जोखिम कम होता है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि वह शराब के उपयोग के तथाकथित सुरक्षित स्तर के बारे में बात नहीं कर सकता। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना पीते हैं – पीने वाले के स्वास्थ्य के लिए जोखिम पहली बूंद से शुरू होता है। केवल एक चीज निश्चित रूप से कही जा सकती है कि आप जितना अधिक शराब पीते हैं, यह उतना ही अधिक हानिकारक होता है। जितना कम पीएंगे, उतना कम नुकसानदायक होगी. शराब के फायदे वाले रिसर्च काफी विवादास्पद रहे हैं।