राष्ट्रपति को आया हार्ट अटैक, बेडरूम के फर्श पर गिरे मिले! 

राष्ट्रपति को आया हार्ट अटैक, बेडरूम के फर्श पर गिरे मिले! 

नई दिल्लीः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर कई महीनों से चल रही अटकलों के बाद कथित तौर पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। इस खबर को टेलीग्राम ग्रुप जनरल एसवीआर ने साझा किया है। इस संगठन का दावा है कि यह रूस में रिटायर खुफिया अधिकारियों और क्रेमिलन के अधिकारियों से जानकारी निकालते हैं। टेलीग्राम ग्रुप की खबर को ब्रितानी न्यूज आउटलेट्स द मिरर, जीबी न्यूज और द एक्सप्रेस ने छापा है। खबर के मुताबिक, पुतिन को रविवार रात करीब 9.05 बजे अपने बेडरूम के फर्श पर खाने-पीने की चीजों के पास में गिरा हुआ पाया गया। जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने शोर और राष्ट्रपति के फर्श से टकराने की आवाज सुनी तो वे कमरे में पहुंचे।

अब स्थिर है तबीयत

जनरल एसवीआर टेलीग्राम ग्रुप ने लिखा, 'संभव है जब राष्ट्रपति पुतिन गिरे तो मेज पर रखे  बतर्नों पर हाथ लगा होगा और उसकी शोर सुनकर ही सुरक्षा अधिकारी कमरे में आए।' टेलीग्राम ग्रुप ने आगे कहा, "जब पुतिन फर्श पर गिरे हुए थे उनकी आंखे पलटी हुई थी।" जनरल एसवीआर मुताबिक, बगल के कमरे से राष्ट्रपति पुतिन के डॉक्टर को बुलाया गया। तत्काल उपचार मिलने के बाद पुतिन होश में आए। इसके बाद पुतिन को एक दूसरे कमरे में ले जाया गया जहां स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध थीं।

'डॉक्टरों ने पुतिन की मौत की बताई तारीख'

रूसी राष्ट्रपति कैंसर सहित कई दूसरी बीमारियों से ग्रसित हैं। टेलीग्राम ग्रुप जनरल एसबीआर ने दावा किया है कि पुतिन की स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने कहा है कि वे सर्दियों के बाद जीवित नहीं रह पाएंगे। टेलिग्राम ग्रुप ने दावा किया है कि दिल का दौरा पड़ने की घटना के बाद पुतिन के कई करीबी लोगों ने फोन पर एक-दूसरे से संपर्क किया और आने वाले दिनों में राष्ट्रपति की मृत्यु होने पर संभावित कार्रवाई के बारे बात करने का फैसला किया।