पीजीआई सहित सरकारी अस्पतालो व बस स्टैंडों व रेन शैल्टरों का किया दौरा

पीजीआई सहित सरकारी अस्पतालो व बस स्टैंडों व रेन शैल्टरों का किया दौरा

समाज सेवी विधि चंद रहे समापन अवसर पर मुख्य अतिथि और बांटे इनाम
वॉलीबाल ओपन प्रतियोगिता में पंजाब पुलिस ने जगदेव कलां को हरा कर जीता खिताब
कुंडावाला युवक मंडल द्वारा आयोजित 24 वीं प्रतियोगिता का हुआ समापन

बददी/ सचिन बैंसल : ग्राम पंचायत कालुझिंडा के तहत युवक मंडल कुड़ांवाला द्वारा आयोजित 24वें वॉलीबॉल टूर्नामेंट करवाया गया जिसका समापन भाजपा युवा नेता व समाजसेवी विधि चंद राणा ने किया। इस प्रतियोगिता में 3 राज्य हिमाचल, पंजाब व हरियाणा की 36 टीमों ने भाग लिया।  प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों ने भी अपने खेल का प्रदर्शन दिखाया। अंतराष्ट्रीय खिलाडय़िों में गुरविंदर सिंह, विकी, प्रिंस भारद्वाज, अक्षय कापटा , प्रिंस कौंडल और गगन ने अपना खेल दिखाया । वहीं दूसरी ओर इक पिंड प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय ने संगोली (यमुनानगर) की टीम को हरा कर हासिल किया । सबसे रोचक ओपन प्रतियोगिता में पंजाब पुलिस की टीम ने जगदेव कलां (अमृतसर) की टीम को हरा कर प्रथम स्थान हासिल किया। ओपन प्रतियोगिता में 14 टीमों ने भाग लिया।  प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 2023 रात में शुरू हुआ और 2024 में खत्म हुआ।  प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि समाजसेवी विधि चंद राणा ने सभी को नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं दी और खिलाडय़िों को पुरुस्कार भी दिए। इससे पहले विभिन्न लीग मैचों में परमजीत सिंह पम्मी पूर्व विधायक, होटल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बलविंद्र सिंह ठाकुर, एन.एम.सी के प्रदेशाध्यक्ष शांति स्वरुप गौतम, राजीव मेहता, रमन चौहान, मनु पंडित , राजकुमार चौधरी, राजीव नेगी  महामंत्री दून मंडल संजीव ठाकुर, बांंके बिहारी गौशाला के प्रभारी ललित ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष दून भाजपा मान सिंह मेहता, कालुझिंडा पंचायत की प्रधान कल्पना रनोट ने खिलाडियों से परिचय कर अलग अलग मैच प्रारंभ करवाए।