विकास शर्मा बने नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स  (इंडिया)  जिला सोलन के कार्यकारी अध्यक्ष

विकास शर्मा बने नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स  (इंडिया)  जिला सोलन के कार्यकारी अध्यक्ष
प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा ने परवाणु में की घोषणा
बददी/सचिन बैंसल : नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) हिमाचल प्रदेश इकाई की राज्य स्तरीय कोर कमेटी की बैठक परवाणु के शैली होटल में संपन्न हुई। कार्यक्रम में प्रदेश प्रधान रणेश राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जोगिंद्र देव आर्य व सुमित शर्मा ने की। परवाणू में आयोजित प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में कई अहम् निर्णय लिए गए । वहीं इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रणेश राणा ने बैठक में सर्वसम्मति से परवाणु के विकास शर्मा को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स जिला सोलन के कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया ।नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया) जिला सोलन का कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर विकास शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जोगिंद्र देव आर्य,  सुमित शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राणेश राणा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, राज्य महामंत्री किशोर ठाकुर, प्रदेश संगठन मंत्री गोपाल दत्त ठाकुर सहित सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया ।  
विकास शर्मा ने कहा जिला सोलन की की पत्रकारों के हितों को लेकर जो भी कदम हमें उठाने पड़ें वह हम जरूर उठाएंगे । नवनियुक्त जिला सोलन के कार्यकारी प्रधान विकास शर्मा ने कहा की कोविड महामारी के बाद पत्रकारों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है लेकिन इस और आज तक किसी भी सरकार ने अभी तक कुछ ध्यान नहीं दिया, परंतु अब केवल पत्रकारों के ही हितों की बात होगी। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार पंजाब और हरियाणा की तर्ज पर पत्रकारों के लिए पेंशन का प्रावधान करे।