होटल के कमरों पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक छूट  

होटल के कमरों पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक छूट  

शिमला: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने शनिवार को होटल के कमरों के किराये पर 50 प्रतिशत तक छूट देने की घोषणा की। इससे पहले प्रदेश सरकार ने भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ में फंसे 70,000 से ज्यादा पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया था। निगम के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि एचपीटीडीसी की ओर से संचालित होटलों पर यह छूट 15 सितंबर तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने कहा कि इतनी भारी छूट देकर एचपीटीडीसी की कोशिश आगंतुकों के अनुभव को बेहतर बनाने की है।


पर्यटन उद्योग हितधारक संघ के अध्यक्ष एम के सेठ ने कहा कि सात से 14 जुलाई के बीच भारी बारिश के बाद राज्य में पर्यटकों की संख्या लगभग शून्य हो गई है। स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है और सड़कें खोली जा रही हैं। पर्यटकों का राज्य में स्वागत है।