ऊना में “एक गाँव-एक तिरंगा” अभियान के तहत कुल 420 स्थानों पर तिरंगा फहराया

ऊना में “एक गाँव-एक तिरंगा” अभियान के तहत कुल 420 स्थानों पर तिरंगा फहराया

ऊना/ सुशील पंडित। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज़िला ऊना की विभिन्न इकाइयों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर “एक गाँव - एक तिरंगा” अभियान के तहत कुल 420 स्थानों पर तिरंगा फहराया गया। जिस में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत प्रतिनिधि,  पूर्व सैनिक समेत गाँववासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।विभिन्न इकाइयों के कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा फहराने के साथ राष्ट्रीय गान गाया गया। 

इस अभियान के तहत अभाविप विभाग संगठन मंत्री अमन राणा द्वारा अभाविप विभाग कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रीय गान गाया गया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि  आज पुरा भारत अपना 76वा  स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है यह दिन न केवल उन हुतात्माओं के बलिदान को याद करने का है बल्कि भारत की इस युवा पीढी को उन बलिदानों से प्रेरित होकर आगे बढ़ने का है। क्योंकि स्वतंत्रता आंदोलन में भारी संख्या में विद्यार्थी थे जो आप की ही तरह पढ़ाई करते थे। आज जब कि हम स्वतंत्र है आज हमारे देश के बुद्धिजीवी वर्ग को बलिदान की आवश्यकता नहीं है, बल्कि आज हमें आवश्यकता है अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य को समझने की। अतः मैं आप सभी से अपील करना चाहता हू  कि इस आजादी का जश्न और उत्सव को मनाने के साथ-साथ हर व्यक्ति को देश के प्रति अपने जिम्मेदारी को सुनिश्चित करना चाहिए। अंत में मैं उन सभी स्वतंत्रता सेनानीयों को नमन करता हू और उनके बलिदान से आजाद हुए इस देश की स्वतंत्रता की अत्यंत विपरित परिस्थितियों में भी सुरक्षा करनेवाले हमारे देश की सेना के जवानों को भी इस स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देता हूँ। 

इस अभियान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देशभक्ति के जयघोष लगाए। वही ज़िला संयोजक अरूण कौशल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है जो हमेशा छात्र के हितों की बात करने के साथ - साथ देशहित और समाजहित की विचारधारा को लेकर बढ़ रहा है जब जब देश में विपत्ति आई है तब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई है और भविष्य में भी हमारी देशविरोधी विचारधारा के ख़िलाफ़ ये लड़ाई जारी रहेगी।इस दौरान काफ़ी लोगों ने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते  हुए ऐसे ही अपने इस कार्य को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।