ऊना : जलग्रां टब्बा गांव में चोरी

ऊना : जलग्रां टब्बा गांव में चोरी

ऊना/सुशील पंडित : ऊना में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब ऊना के साथ लगते जलग्रां टब्बा गांव में दो लाख रूपए की चोरी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस घर में चोरी हुई वहां उस दिन कोई भी नहीं था। सलोह गांव की रहने वाली रीता ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि जिस घर में चोरी हुई वह उसके माता पिता का घर है। पिता की मृत्यु हो चुकी है और माताजी बड़े भाई के घर रहती हैं। रीता ने बताया कि घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।


शनिवार 13 जनवरी को वह जब अपने मोबाइल पर सीसीटीवी फुटेज देख रही थी तो 8 जनवरी की दोपहर अढाई बजे उसके मईके घर में तीन अज्ञात लोग उनके घर की दीवार फांद घर में घुस आए। जब वह आनन फानन में जलग्रां टब्बा पहुंची तो देखा घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। घर से लगभग दो लाख रूपए की नकदी और गहने गायब थे। पुलिस ने ऊना के सदर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 457, 380 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।