खुशखबरी : ड्रोन के ज़रिए किसानों को एसे मिलेगी मदद

खुशखबरी : ड्रोन के ज़रिए किसानों को एसे मिलेगी मदद

मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर से किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है जहां स्थित बीएचयू कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिये अत्याधुनिक ड्रोन का निर्माण किया गया है। किसान ड्रोन तकनीक से कीटनाशक व खाद का छिड़काव खेतों में कर सकेंगे। महज 15 मिनट में एक एकड़ जमीन पर खाद या फिर कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकेगा। इससे तकनीक के प्रयोग से पानी के साथ समय की भी बचत की जाएगी। फसलों के उत्पादन को बेहतर बनाने के लिये लगातार केंद्र सरकार मुहिम चला रही है। जिस क्रम में बरकछा में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा किसानों की खेती को और आसान बनाने के लिए अत्याधुनिक ड्रोन बनाया गया है।

किसानों को मिले सुविधा

किसान ड्रोन तकनीक का प्रयोग करके नैनो यूरिया का भी छिड़काव कर सकेंगे। इससे किसानों का आय भी बढ़ेगा। कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा निःशुल्क ड्रोन किसान को उपलब्ध कराया जाएगा। इस ड्रोन का वजन 14.5 किलो ग्राम है। ड्रोन के नीचे के बॉक्स बना होता है। इस बॉक्स में कीटनाशक या खाद रख सकते है। कम पानी और कम खर्च में किसान खेतों में छिड़काव कर सकेंगे। इस तकनीक के प्रयोग से किसानों की लागत में भी काफी कमी आएगी।

फसलों के लए भी लाभदायक

कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ श्रीराम सिंह ड्रोन से किसान एक एकड़ खेत में कीटनाशकों, वाटर सॉल्युबल उर्वरकों एवं पोषक तत्वों का अब कम समय में किसान छिड़काव कर सकेंगे। इससे उनके समय के साथ संसाधन भी बचेगा। ड्रोन तकनीक से ऊपर से छिड़काव होता है जो कि फसलों के लिये ज्यादा फायदेमंद होता है। मैनुवल से ज्यादा लाभकारी ऊपर से छिड़काव करने में होता है।
किसान नैनो यूरिया का कर सकते है प्रयोग