सोना और चांदी की कीमतों में आया भारी उछाल, जाने नए रेट

सोना और चांदी की कीमतों में आया भारी उछाल, जाने नए रेट
सोना और चांदी की कीमतों में आया भारी उछाल

नई दिल्‍लीः घरेलू बाजार में त्‍योहारी मांग का असर दिखने लगा है। सोने का भाव आज वृद्धि देखने को मिली है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.44 फीसदी बढ़ा है। सोने के साथ ही चांदी में भी तेजी देखी जा रही है और यह वायदा बाजार में 1.24 फीसदी उछली है। वीरवार को एमसीएक्‍स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 229 रुपये बढ़कर 51,875 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सोने का भाव आज 51,836 रुपये पर खुला था। खुलने के बाद भाव एक बार 51,900 रुपये तक पहुंच गया।

लेकिन, यह बढ़त बरकरार नहीं रही और फिर भाव गिरकर 51,875 रुपये हो गया। वहीं, मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी के भाव में अच्‍छा उछाल आया है। चांदी का रेट 753 रुपये तेज होकर प्रति किलो 61,520 रुपये हो गया है। चांदी में आज ट्रेडिंग 61,100 से शुरू हुई। एक बार भाव बढ़कर 61,620 रुपये हो गया. लेकिन, कुछ समय बाद गिरकर यह 61,520 रुपये पर ट्रेड करने लगी।

भारत में त्‍योहारी सीजन में सोने का भाव अभी और बढ़ने की संभावना है। इसका कारण यह है कि भारत में सोने की सप्‍लाई करने वाले विदेशी बैंकों ने आपूर्ति में कटौती कर दी है। लाइव मिंट पर समाचार एजेंसी रायटर्स के हवाले से प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन और तुर्की जैसे देशों में सोने पर बेहतर प्रीमियम मिलने के कारण बैंकों ने भारत की बजाय इन देशों में ज्‍यादा सोना बेचना शुरू कर दिया है।