हिल स्टेशन्स घूमने का है प्लान, यह 5 टूरिस्ट स्पॉट हैं बेस्ट...

हिल स्टेशन्स घूमने का है प्लान, यह 5 टूरिस्ट स्पॉट हैं बेस्ट...

नई दिल्ली: हर कोई सर्दी के मौसम में हिल स्टेशन्स पर जाना चाहता है । यहां बर्फबारी का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस सीजन में हिल स्टेशन पर जाने का तमाम लोगों का सपना होता है, भारत में हिल स्टेशन के लिए हिमाचल प्रदेश सबसे फेमस है। सर्दियों में हिमाचल प्रदेश के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट पर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है। इसके चलते हिमाचल के इन हिल स्टेशनों की कॉस्ट काफी बढ़ जाती है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के कुछ सस्ते हिल स्टेशन्स की सैर आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। 

- मनाली

हिमाचल में टूरिस्ट की सबसे पसंदीदा जहग है मनाली, मनाली का नाम हिमाचल प्रदेश की फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन्स में शुमार है। मनाली में आप आकर्षक हिमालयन रेंज के अलावा हडिम्बा देवी मंदिर, तिब्बती मठ, सोलंग घाटी, नेहरू कुंड, रोहतांग पास, पुराना मनाली और कई खूबसूरत वॉटर फॉल्स का दीदार कर सकते हैं। 

- शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को भी देश के खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट्स में गिना जाता है। वहीं शिमला की सैर करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। महज 4-5 हजार रुपए में आप शिमला के कामना देवी मंदिर, दोरजे द्रक मठ, दरलघाट, स्कैंडल पॉइंट, सोलन ब्रेवरी और जाखू हिल को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

- मैक्लोडगंज

सर्दी के मोसम में आप मैक्लोडगंज में जाने का प्लान बना सकते हैं, यहां आप बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़ों के साथ तिब्बती मठों का दीदार कर सकते हैं। यहां आप तिब्बती म्यूजियम और भागसू वॉटरफॉल भी देख सकते हैं।

- कुफरी

कम बजट में एडवेंचर ट्राई करने के लिए आप हिमाचल प्रदेश के कुफरी हिल स्टेशन पर जा सकते हैं। यहां आप हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियों का शानदार व्यू देखने के अलावा स्कींग और स्केटिंग जैसे एडवेंचर्स भी कर सकते हैं। 

- तीर्थन घाटी

जो लोक नेचर लवर्स हैं उनके लिए हिमाचल प्रदेश की तीर्थन घाटी की सैर बेस्ट हो सकती है। हिमालय पर्वतों के बीच में बसी हरी-भरी तीर्थन घाटी में आप कई एडवेंचर्स एक्टिविटी कर सकते हैं। इसके साथ ही हिमालयन नेशनल पार्क और सेर्लोस्कर झील को एक्सप्लोर करके आप अपने सफर में चार चांद लगा सकते हैं।