खेड़ा वतन पंजाब दियां' को लेकर जालंधर पहुंची मशाल मार्च, देखें वीडियो

खेड़ा वतन पंजाब दियां' को लेकर जालंधर पहुंची मशाल मार्च, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: खेड़ा वतन पंजाब दिया 2023 के तहत 29 अगस्त से आरम्भ हो रही खेलो को लेकर आज जागरूक मार्च के तहत मशाल मार्च आज जालंधर पहुंची। जहां मशाल मार्च का एमपी सुशील रिंकू, विधायक रमन अरोड़ा और हलका इंचार्ज सुरिंदर सिंह सोढ़ी ने स्वागत किया। इस दौरान मशाल मार्च का स्वागत करने के बाद विशाल को आप नेता सुरेंद्र सिंह सोढ़ी व अन्य खिलाड़ियों को सौंपा गया। आप सांसद सुशील रिंकू ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को नशे से दूर कर खेलों से जोड़ने का पंजाब सरकार काबहुत अच्छा उपराला है। उन्होंने कहा कि सीजन 2 के तहत उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है। 29 अगस्त से खेल आरंभ हो रहे हैं। आए हुए बाकी सभी सदस्यों ने कहा कि यह उपरला एक तरफ जहां यूथ को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगे वही नशे से भी दूर करेंगे

बता दें कि पंजाब खेल विभाग द्वारा बठिंडा में कराए जा रहे 'खेडां वतन पंजाब दियां' सीजन 2 के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान युवाओं के साथ वॉलीबाल खेलते दिखाई देंगे। इस दौरान वॉलीबाल, रग्बी और टग ऑफ वार के प्रदर्शनी मैच भी होंगे। CM मान की तरह फिल्म अभिनेता और पूर्व रग्बी खिलाड़ी राहुल बोस भी परफॉर्म करेंगे। खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने यह जानकारी सांझा की। पंजाब भवन में खेलों की तैयारियों को लेकर खेल मंत्री हेयर ने सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

मीत हेयर ने कहा कि मशाल रिले 29 अगस्त को बठिंडा पहुंच जाएगी, जहां यह सीजन-2 खेला जाएगा। बठिंडा के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह से पहले मशाल राज्यभर के सभी जिलों का दौरा करने के बाद बठिंडा पहुंचेगी। मशाल रिले में राज्य के प्रतिष्ठित खिलाड़ी भाग लेंगे और खिलाड़ी सच्ची खेल भावना से खेलने की शपथ लेंगे।